NEWSPR डेस्क। नालंदा में खुदरा उर्वरक विक्रेता संघ ने 4 सूत्री मांगों को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उर्वरक दुकानदारों ने एक सुर में बताया कि जो भी पटना या बाहर से जांच टीम जिले में आती है, वो किसानों से पूछताछ किये बगैर और बिना जांच किये किसानों के खिलाफ मामला दर्ज का आदेश देती है। दुकानदारों ने जांच टीम पर बिना जांच किये मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है। साथ ही दुकानदारों ने बताया कि पदाधिकारी बार-बार उर्वरक पदार्थों को सरकारी रेट पर बेचने के लिये कहते हैं, जो वे लोग स्वीकार भी करते हैं। हालांकि उन पदार्थों पर दुकानदारों को कितना कमिशन मिलेगा ये कोई भी पदाधिकारी नहीं बताते हैं।
सभी दुकानदारों ने प्रशासन से रेट लिस्ट की मांग की है। इसके साथ ही बाहरी जांच टीम के द्वारा जो बिना जांच किए हुए FIR. किया जाता है उसपर रोक लगाने की मांग की है। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर इन समस्याओं को स्थानीय प्रशासन ने दूर नहीं किया, तो अगले सप्ताह से खुदरा उर्वरक विक्रेता संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का काम करेगा।