News PR Live
आवाज जनता की

क्या बिहार पुलिस उस समय अंग्रेजी शराब पीकर मदमस्त थी?, एक फरार मुजरिम के शादी में यूपी, बिहार के सीएम सहित पूर्व उप प्रधानमंत्री हुए थे शामिल, पुलिस पर कसा तंज

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK- मुझे अब पता चला मेरी शादी भी कथित फरारी के दौरान हुई जिसमें देश के पूर्व उपमुख्यमंत्री देवीलाल जी उत्तर प्रदेश एवं बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी लालू जी आदि हजारों गण्यमाना लोग शामिल हुए थे यह कहना है पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का.

पप्पू यादव ने पहले ट्वीट में यह जानकारी दी है और साथ ही दो ट्वीट और कर पटना पुलिस पर तंज कसा है कथित फरारी- 23 जुलाई 1993 से शादी 7 जनवरी 1994 पूर्णिया में.

पप्पू यादव ने ट्वीट कर बिहार पुलिस के उन बयानों पर सवाल खड़ा कर दिया है जिनमें उन्होंने 1993 से ही फरार घोषित किया गया पप्पू यादव ने अपने ट्वीट हैंडल पर शादी की तारीख का भी जिक्र किया है बिहार पुलिस के रिटायर्ड में मुझे 23 जुलाई 1993 से फरार बताया गया जबकि मेरी शादी इसके लगभग 6 माह बाद 7 जनवरी 1994 को पूर्णिया में हुई पप्पू यादव की मानें तो यह चौंकाने वाली बात है.

- Sponsored -

- Sponsored -

कि फरार मुजरिम की शादी में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव देश के पुर्व उप प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे जब इतने वीआईपी लोग होंगे तो पुलिस की सुरक्षा भी करी होगी लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की एक फरार मुजरिम की शादी में इतने लोग शामिल हो गए यह सवाल पप्पू यादव ने बिहार पुलिस से की है.

वही पप्पू यादव ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि 2013 में मुझे माननीय पटना उच्च न्यायालय से बाइज्जत बरी करते हुए जेल से रिहा किया गया था अगर मैं किसी मामले में कथित तौर पर तब 20 वर्ष से फरार था तो क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया? क्या बिहार पुलिस उस समय अंग्रेजी शराब पीकर मदमस्त थी?

पप्पू यादव का सवाल बिहार पुलिस से:

पप्पू यादव ने लगातार दो ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार पुलिस कहती है 3 जुलाई 1993 को मुझे फरार घोषित किया गया इस दौरान 28 वर्ष में मैं 5 बार लोकसभा सदस्य चुना गया 8 बार लोकसभा चुनाव लड़ा तो क्या तब पुलिस और अभियोजन पक्ष भांग पीकर सोई हुई थी?

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.