NEWSPR DESK- जिलाधिकारी खगड़िया आलोक रंजन घोष द्वारा गोगरी प्रखंड गौछारी व मुश्किपुर पंचायतों में क्षेत्र भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी हर योजना की जांच की गई।PHED द्वारा संचालित नल जल की योजनाओं में कार्य पूर्ण नही होने के कारण लोगो मे रोष था.
जिलाधिकारी के पहुँचते ही नल से टपकने लगा पानी..
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी व कृषि विभाग जैविक कॉरिडोर शामिल गौछारी गाँव मे जैविक विधि की जाने वाली फसलों, बायो कम्पोस्ट निर्माण, जैविक कीटनाशी के निर्माण,काले गेंहु की खेती,कृषि यंत्रों की जानकारी ली गयी।
इसके अलावा जिलाधिकारी मधुमक्खी पालक करने वाले प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की गयी तथा उनकी समस्याये जानी गयी।
किसानों द्वारा फसलों की बिक्री संबंधित समस्याओं को बताया गया जिसके संबंध जिलाधिकारी द्वारा जल्द ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया|