चांदन नदी का बढ़ा जलस्तर, जगदीशपुर के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

Jyoti Sinha

भागलपुर बांका जिले में चांदन नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं जलस्तर बढ़ने के कारण जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है ग्रामीण इलाकों में खेत, सड़कें और कई घर जलमग्न हो चुके हैं जिससे लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गई है।

स्थानीय लोग दहशत में हैं और ऊंचे स्थानों की ओर पलायन शुरू कर चुके हैं।बाढ़ का पानी फैलने से फसलें भी बर्बाद हो रही हैं और पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।फिलहाल चांदन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और यदि जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो आसपास के अन्य इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

Share This Article