दो घंटे के मूसलाधार बारिश में जलमग्न हुआ स्मार्ट सिटी शहर बिहारशरीफ ,डीएम एसपी आवास सहित कई जगहों पर घुसा पानी

Patna Desk

NEWSPR/DESK : नालंदा में हुई मूसलाधार बारिश ने जहाँ उमस भरी गर्मी से राहत दी है। तो वहीं लगातार 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी जलमग्न हो गया। शहर के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए। बिहार शरीफ का रांची रोड,टेलीफोन एक्सचेंज यहां तक कि वीआईपी इलाका डीएम एसपी आवास तक में पानी घुस गया। कई सरकारी कार्यालयों में भी घुटने भर पानी जमा हो गए हैं तो वहीं निचले इलाके के दुकानों में भी पानी घुस गया। जिसके कारण दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा ।

शहर का श्रम कल्याण केंद्र का मैदान का नजारा ही बदल गया। हाल ही में स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस श्रम कल्याण के मैदान में मिट्टी भराई कर ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया था। और शहर के बीचोबीच एक अलग लुक देने की कोशिश की गई थी। जिससे यहां जलजमाव ना हो सके। बावजूद सारी तैयारियां और योजनाएं धरी की धरी रह गई। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने की वजह से पूरा मैदान झील में तब्दील दिखा।

घुटने भर पानी में लोग चलने को सड़को पर मजबूर दिखे। तो वहीं कई मोटरसाइकिल भी पानी में डूबे गई। हर साल नगर निगम नालों की उड़ाई का हवाला देती है बावजूद शहर कुछ घंटों के बारिश में ही तालाब में तब्दील हो जाता है। वहीं गढ़पर नगर थाना के समीप लगे एटीएम में भी बारिश का पानी चला गया है।

Share This Article