पानी और सफाई की समस्या को लेकर छात्राओं ने किया डीएसडब्ल्यू का घेराव

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लालबाग परिसर स्थित पीजी गर्ल्स छात्रावास संख्या 2 की छात्राएं इन दिनों भीषण गर्मी में पानी और साफ-सफाई की गंभीर समस्या से जूझ रही हैं इसको लेकर छात्राओं ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (DSW) डॉ. वीरेंद्र कुमार का घेराव किया.

और अपनी समस्याओं से अवगत कराया छात्राओं का कहना है कि छात्रावास में न तो पीने योग्य पानी की व्यवस्था है, और न ही नियमित साफ-सफाई की कई बार शिकायत और लिखित आवेदन देने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

गर्मी के इस मौसम में उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई और दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं छात्राओं ने बताया कि स्वच्छता के अभाव में छात्रावास की स्थिति दयनीय हो गई है शौचालयों की सफाई नियमित नहीं होती और परिसर में गंदगी फैली रहती है.

उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए,अन्यथा वे आंदोलन को बाध्य होंगी डीएसडब्ल्यू डॉ. वीरेंद्र कुमार ने छात्राओं की शिकायतें सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा

Share This Article