NEWSPR/DESK : बोकारो जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से तेनुघाट डैम के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके कारण रविवार की सुबह डैम का दूसरा रेडियल फाटक खोलना पड़ा. उक्त बात की जानकारी तेनुघाट बांध प्रमंडल के नोडल पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण कोषांग ने दी
उन्होंने बताया कि डैम के जल धारण करने की क्षमता 852 फीट जबकि फाटक खोले जाने के बाद पानी 849.77 फीट रह गया है. एक फाटक पहले से ही खोला गया था जबकि दूसरा फाटक खुलने से दोनों फाटकों से 67-67 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
इस छोड़े गए पानी से दूसरी ओर दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नदी के निचले भाग में स्थित खेतको , जारंगडीह सहित कई क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है.
ज्ञात हो कि तेनुघाट डैम एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है जिसमें कुल 18 फाटक है. इसमें 10 रेडियल तथा 8 अंडर स्लूइस फाटक है. इस बांध से नहर के द्वारा बोकारो स्टील प्लांट को पानी सप्लाई किया जाता है तथा तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन इसी पर निर्भर है.
अधिक बरसात होने पर कभी कभी 10 फाटक खोलना पड़ता है जिससे काफी मात्रा में पानी की लहर उठती है जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र होता है.