पटना में भारी बारिश से जलजमाव, डीएम खुद उतरे निरीक्षण पर,17 पंप हाउस सक्रिय

Jyoti Sinha

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक रविवार की रात पटना समेत बिहार के 27 जिलों में जोरदार बारिश हुई। सोमवार सुबह तक जारी रही बारिश ने राजधानी पटना के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया।

पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक और निचले इलाकों की सड़कों पर पानी भर जाने से आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। हालात का जायजा लेने के लिए पटना के जिलाधिकारी डॉ. एस. एम. त्यागराजन खुद सड़क पर उतरे और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

डॉ. त्यागराजन ने बताया कि जल निकासी के लिए 17 पंप हाउस सक्रिय हैं और सभी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक से दो घंटे के भीतर पानी निकाल दिया जाएगा।

नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें लगातार जल निकासी के कार्य में जुटी हुई हैं। हालांकि कुछ जगहों पर अब भी पानी जमा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसे भी जल्द ही हटा लिया जाएगा।

Share This Article