बाढ़ में NH-31 जामकर विरोध प्रदर्शन, मोहल्ले में पानी जमा होने से लोगों में आक्रोश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 09 और 23 काजीचक मोहल्ले में 2 महीनों से बारिश और नाले का पानी जमा है । जिसकी निकासी की व्यवस्था नगर परिषद और बाढ़ प्रशासन द्वारा नहीं किए जाने से नाराज मोहल्ले वासियों ने आज प्रदर्शन किया। एनएच 31 को घंटों जाम कर हंगामा किया। इससे एनएच 31पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

मोहल्ले वासियों का आरोप है कि जल निकासी के लिए पिछले कई महीनों से नगर परिषद, अनुमंडल प्रशासन और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आक्रोशित होकर मोहल्ले वासी आज सड़क पर उतर गए हैं। लोगों का कहना है कि जलजमाव से आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और सड़क पर जमी गंदे पानी की वजह से कोई बड़ी बीमारी होने की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं सड़क जाम की सूचना पर बाढ़ थाना और अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मोहल्ले वासियों को आश्वासन देखकर जाम को समाप्त करवाया।

Share This Article