बिहार में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हो रही है, जिससे जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं अब सावधानी बरतने की जरूरत भी बढ़ गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है और अगले तीन से चार दिन तक आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।
पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश
शुक्रवार को राजधानी पटना सहित कई इलाकों में मूसलधार बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस समय मानसून की टर्फ लाइन मध्य बिहार से होकर गुजर रही है, जिसके कारण लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। यह टर्फ लाइन आने वाले दिनों में भी सक्रिय बनी रहेगी, जिससे तेज बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है।
तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में कई इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही वज्रपात (बिजली गिरने) की भी आशंका है, जिसको देखते हुए लोगों, विशेष रूप से किसानों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे रुकने से बचने की सलाह दी गई है।
बाढ़ और नदियों की निगरानी तेज
लगातार बारिश के कारण राज्य की कई नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए तटीय इलाकों में प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर रखी गई हैं।