बिहार में मौसम का बदला मिजाज, तेज बारिश से मिली राहत

Patna Desk

बिहार में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। गुरुवार को पटना, जहानाबाद, बक्सर और आरा में तेज बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत महसूस की गई। हालांकि, यह राहत अस्थायी रही, क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य के अन्य इलाकों में और बारिश होने की संभावना जताई है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में बिहार के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

इस बदलाव के कारण दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, और बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है।अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारीमौसम विभाग ने 21 और 22 मार्च के लिए बिहार के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि इन दो दिनों में राज्य के लगभग 70% हिस्सों में बारिश होगी, और हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस दौरान तेज बारिश और आंधी की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

विशेष रूप से रोहतास, कैमूर, बांका, गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद जिलों में तेज बारिश और हवाओं का असर देखने को मिल सकता है। इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी।वहीं, शेखपुरा, खगड़िया, बांका, मुंगेर, भागलपुर और बेगूसराय में गर्मी का प्रभाव अधिक रह सकता है, लेकिन बारिश के दौरान हल्की ठंडक का अहसास होगा। मौसम विभाग ने लोगों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है।

Share This Article