बदलते मौसम पर मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, तेज़ आंधी और बारिश की आशंका

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : पिछले कुछ दिनों से बिहार में मौसम का मिजाज बदल चुका है। आज राज्यभर के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात हुई। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, भागलपुर, बांका, पश्चिम व पूर्वी चंपारण, सारण, बक्सर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और जमुई में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है।

पटना, सीतामढ़ी, सीवान, रोहतास, सुपौल, पश्चिम व पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में अचानक आंधी आई और बारिश भी हुई।  पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार का कहना है कि प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी रहेगा। बारिश के साथ-साथ तेज आंधी भी आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है ताकि लोग मौसम को लेकर सावधान रहें।

प्रदेश में मौसम का ये बदलाव सोमवार से ही देखा जा रहा है। सोमवार को मोतिहारी एवं लखीसराय में बारिश हुई थी।

Share This Article