बिहार में मौसम ने करवट ले ली है, जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। सोमवार को पूर्वी बिहार और तराई क्षेत्र के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक, यह बारिश 3 मई तक जारी रहने की संभावना है। साथ ही कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को हुई अच्छी बारिश के कारण ठंडी हवाएं चलने लगी हैं और मौसम काफी सुहावना हो गया है। दिन में जहां तेज धूप से राहत मिली है, वहीं रात के समय हल्की ठंडक का भी अहसास हो रहा है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।येलो अलर्ट जिन जिलों के लिए जारी किया गया है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पटना, नालंदा, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय और खगड़िया शामिल हैं। इन क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।