बिहार में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

Patna Desk

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 और 6 मई के लिए बिहार के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। पूर्वानुमान के अनुसार इन दो दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन तिथियों पर तेज़ आंधी, बिजली गिरने और बारिश की स्थिति बन सकती है।राज्य के पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, अरवल, जमुई, मुंगेर समेत कुल 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।वहीं, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं, बिजली गिरने और जोरदार मेघगर्जन की चेतावनी दी गई है।मौसम विभाग के मुताबिक, 5 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।

Share This Article