देशभर में मौसम ने करवट ली है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 15 से ज्यादा राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर, मध्य, पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में गरज-चमक, तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो 4 मई से 9 मई तक प्रभावी रह सकता है।
उत्तर भारत में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम और मेघालय जैसे राज्यों में तेज हवाओं और बिजली कड़कने के साथ बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उप-हिमालयी क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
50 से 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है हवा की रफ्तार
मौसम विभाग का कहना है कि कई राज्यों में हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जबकि कुछ इलाकों में यह 70 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है। खासकर मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में यह रफ्तार ज्यादा रहने की संभावना है। इसके अलावा, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।
पूर्वी और मध्य भारत में अलर्ट जारी
बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 4 मई तक बारिश के साथ तेज हवाओं और बिजली की गड़गड़ाहट बनी रह सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 6 मई तक मौसम खराब बना रह सकता है।
तैयारी की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और मौसम की ताजा जानकारी पर नज़र रखने की सलाह दी है। विशेषकर किसान, ट्रैवलर्स और खुले क्षेत्र में काम करने वाले लोग मौसम के अनुसार अपनी योजना बनाएं।