PATNA: बिहार में मानसून इन दिनों काफी सक्रिय है. पिछले दिनों राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों खूब वर्षा हुए थी. इस बीच एक बार फिर से मौसम विभाग ने गुरूवार को भी दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना जताई हैं।
पटना मौसम विभाग के मुताबिक इस साल बिहार में मॉनसून का आगमन सही समय पर हुआ है. जिसके बाद पुरे बिहार को मॉनसून ने कवर कर लिया है.
मानसून के आगमन के साथ ही बिहार में लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं और सभी खरीफ की खेती की तैयारी कर रहे हैं. धान की खेती करने वाले किसान खेतों में बिचड़ा तैयार करने में जुटे हैं.