सीएनएलयू में होगा वेबिनार, कई संस्थानों के कुलपति लेंगे हिस्सा

Sanjeev Shrivastava


पटना: चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय एवं एसोसिएशन ऑफ इंडियन लॉ लाइब्रेरीज द्वारा अगले 19 जून को लीगल एजुकेशन पेडागोगी एंड रोल ऑफ ई-लर्निंग टूल्स इन पोस्ट कोविद -19 पर एक वेबिनार आयोजित किया जायेगा। जिसमें देश के नामचीन राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय के कुलपति अपने अपने विचार रखेंगे। आयोजन में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय की कुलपति जस्टिस मृदुला मिश्रा, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड जुडिशल अकादमी असम के कुलपति प्रो. डॉ. जेएस पाटिल, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर प्रो. डॉ एस शांताकुमार शामिल होंगे।

इसके अलावे कई राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय के प्रोफेसर एवं स्टूडेंट इस वेबिनार में ऑनलाइन शामिल होंगे। वेबिनार के को-कन्वेनर शिवजी प्रसाद ने बताया कि पहली बार बिहार में इस तरह का वेबिनार किया जा रहा है, जिसमें देश के नामचीन कुलपतियों को एक मंच पर सुनने को मिलेगा। यह वेबिनार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा जो करीब दो घंटे तक चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जो चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Share This Article