उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, नवादा में पिकअप वैन पर लदे 330 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा में वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। रजौली स्थित समेकित जांच चौकी से मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े 6 बजे उत्पाद विभाग की टीम ने 66 पैकेट (330 किलोग्राम) गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही उन्होंने 2 गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर 24 घंटे उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा तीन शिफ्टों में झारखण्ड की ओर से आने वाली छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है। वहीं मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे उत्पाद अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वाहन जांच किया जा रहा था। तभी झारखण्ड की तरफ से आ रही पिकअप वाहन बीआर06जीबी5681 को जांच के लिए रोका गया था। जांच के दौरान जब उसमें रखे बक्से को खोला गया तो भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही मौके से पिकअप वाहन में रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि बरामद गांजे की कुल मात्रा 330 किलोग्राम है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 16 लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार लोगों की पहचा पटना दीदारगंज के 25 वर्षीय दीपक कुमार और दूसरा गोड्डा झारखंड के 32 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के रूप में की गई है। वहीं पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे लोग उड़ीसा से गांजा लादकर पटना ले जा रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त गांजा व पिकअप वाहन के अलावे गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

नवादा से संवाददाता दिनेश कुमार

Share This Article