उपेन्द्र कुशवाहा को सिक्कों से तौल दिया : संवाद यात्रा के दौरान नालंदा पहुंचे कुशवाहा, जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सोने का मुकुट पहनाकर सिक्कों से तौला

Patna Desk
संवाद यात्रा के दौरान नालंदा पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा को जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पहनाया सोने का मुकुट

 

नालंदा में संवाद यात्रा के दौरान पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा को जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सिक्कों से तौला

 

NEWSPR डेस्क । जनता दल को संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की जनता दल यू को बिहार का ही नही देश का नंबर वन पार्टी बनाना है । उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए भाई भाई में झगड़ा हो गया जिसके कारण विपक्षी को आगे बढ़ने का मौका मिल गया। उन्होंने इशारों इशारों में पिछले विधानसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के मिले बढ़त पर कहा कि देहात में कहावत है कि घर फूटे और गवार लूटे, वही कहावत जनता दल यू के साथ चरितार्थ हुआ। उनके और नीतीश कुमार के मतभेद के कारण राष्ट्रीय जनता दल को विधानसभा चुनाव में बढ़त हासिल हुआ। उपेंद्र कुशवाहा जन संवाद यात्रा के दौरान नालंदा पहुंचे थे।

नालंदा में संवाद यात्रा के दौरान पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा को जेडीयू कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

 

शनिवार की देर शाम आशा नगर मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। इस दौरान उन्हें जदयू कार्यकर्ताओं ने सोने का मुकुट बनाया पहनाया और सिक्कों से तौला गया। इस अभिनंदन से उपेंद्र कुशवाहा काफी गदगद हुए और कहा कि कार्यकर्ताओं का यह मान सम्मान उन्हें हमेशा याद रहेगा। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा काफिले के साथ साथ पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील चंद्रसेन प्रसाद सांसद कौशलेंद्र कुमार पूर्व एमएलसी राजू यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सोनू कुशवाहा भी शामिल थे।

नालन्दा से संवाददाता ऋषिकेश की रिपोर्ट… 

Share This Article