शशिकांत, बोकारो
बोकारो: सरकारी स्कूल मे पढोगे तो सरकारी बाबु बनोगे यानी सरकारी नौकरी झारखंड में मिलेगी। उक्त बाते झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो ने कही थी, जिस पर बात करते हुए शुक्रवार को बोकारो के चन्द्रपुरा के भंडारदीह के अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी लोगों से सुझाव लिया जा रहा है। क्योंकि प्राईवेट स्कूल से पढे बच्चे और सरकारी स्कूल में पढे बच्चे में अंतर हो जा रहा है। ऐसे में जब सारी नौकरी प्राईवेट स्कूल के बच्चे ले लेंगे तो भला सरकारी स्कूल के बच्चे क्या करेंगे? इसीलिये इस पर लोगों से सुझाव मांगा गया है ताकि सरकारी स्कूलो में पढे बच्चों को भी अपना अधिकार मिल सके।
उन्होने कहा कि हमारे इस बयान से हाय तौबा मचाने की क्या जरूरत पडी है? इस बयान से पूरे झारखंड मे हायतौबा मच गया है। ऐसा नहीं होना चाहिए, ये अभी सुझाव लिया जा रहा है किसी निष्कर्ष में नही पहुंचे हैं। जब पहुंच जायेंगे तो लोगों को बतायेंगे।