विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली ‘साध्वी प्राची’ ने ऐसा क्या कहा…

Patna Desk

Patna Desk: एलोपैथ पर दिए बाबा रामदेव के विवादित बयान पर मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब भाजपा नेता साध्वी प्राची भी इसमें कूद पड़ी हैं. वैसे साध्वी प्राची अक्सर ही विवादों में रहती हैं. अब साध्वी प्राची एक बार फिर आयुर्वेद बनाम एलोपैथ के विवाद में स्वामी रामदेव के पक्ष में उतर गई हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बयान जारी कर आईएमए और मदर टेरेसा पर जबरदस्त हमला बोला है. साध्व प्राची ने कहा कि आईएमए द्वारा 1928 में एक एनजीओ बनाया गया था. उन्होंने कहा कि एक जादूगरनी थी हिंदुस्तान के अंदर…मदर टेरेसा जो छू करके लोगों को सही कर देती थी. उनकी मौत खुद अस्पताल में हुई थी.

Baba Ramdev vs IMA: Allopathy treated only 10 percent of serious patients,  90 percent were cured with Yoga-Ayurveda, claim Baba Ramdev | Baba Ramdev  का दावा- योग और आयुर्वेद से ठीक हुए

साध्वी प्राची का बयान

साध्वी प्राची यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव जी ने करोड़ों लोगों को ठीक किया है. साध्वी प्राची ने कहा, ‘आईएमए के लोगों कान खोल कर सुन लो, चुल्लू भर पानी में डूब मरो, शर्म करो.’ उन्होंने कहा कि, ‘आयुर्वेद पर कीचड़ उछालने वालों कान खोल करके सुन लो. स्वामी रामदेव जी राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं. वह करोड़ों लोगों को ठीक कर रहे हैं.’

रामदेव के समर्थन में आईं साध्वी प्राची, IMA पर साधा निशाना, मदर टेरेसा को  बताया जादूगरनी - Sadhvi Prachi Slams IMA and mother Teresa Supports Swami  Ramdev over IMA Controversy - AajTak

साध्वी प्राची ने कहा कि यह धर्मांतरण का खेल हिंदुस्तान में चल रहा है. सरकारों को इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. शल्य चिकित्सा हमारे आयुर्वेद में पहले से ही है.

उन्होंने कहा कि यह ऐसा है जैसे मटके का पानी और फ्रिज का पानी. मटके के पानी से कोई बीमार नहीं होता है. आयुर्वेद वह चीज है. विदेशी कंपनियों के एजेंट ईसाई मिशनरी लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि स्वामी रामदेव राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं. वह टीवी पर जो एक साल से कार्यक्रम दे रहे हैं. न जाने कितने लोगों को ठीक किया, इसलिए रामदेव को लेकर जो उल्टी-सीधी फालतू की बकवासबाजी करते हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के जो चिकित्सक हैं, सरकारों को चाहिए कि उनको बढ़ावा दिया जाए. एनजीओ को खत्म करना चाहिए उस पर रोक लगनी चाहिए.

Share This Article