पटना के थानेदारों को हो क्या गया है, कई कारनामों के ऑडियो हो रहे वायरल, अब नया वाला ऑडियो सुनिए

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– पटना कदम कुआं थाना के पूर्व थानेदार समेत कई पदाधिकारी जांच के घेरे में आ चुके हैं कदम कुआं के पूर्व थानेदार का अभद्र व्यवहार का ऑडियो वायरल हो रहा है इस ऑडियो में जमीन का कागजात नहीं दिखाने पर FIR करने की धमकी दे रहे हैं और यह धमकी देने वाला ऑडियो वायरल हो रहा है

ऑडियो में थानेदार ने अपना नाम बताया निशीकांत नीशि जी हां बिल्कुल निशीकांत निशि कदम कुआ थाने में पदस्थापित थे और अभी वर्तमान में बुद्धा कॉलोनी थाने में पदस्थापित हैं

जमीन का पेपर और जमीन पर खड़े होने पर FIR करने का धमकी थानेदार ने युवक को दिया है ऑडियो में थानेदार खुलेआम पैसा पहुंचाने का कर रहे हैं बात बीते दिनों ही थाने के दो दलालों का ऑडियो हुआ था वायरल एक दलाल शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए 5 लाख का डिमांड किया था

वही दूसरा दलाल दरोगा राकेश से बिना पैसे के लिए काम नहीं करने का कर रहे थे बात 3 तभी वायरल ऑडियो को लेकर आईजी ने दिया है जांच का आदेश गिर सकती है कदम कुवैत थाने के कई कर्मियों पर गाज पूर्व में भी आई जी ने कई ऑडियो पर किया था करवाए केस पेंडिंग मामले में आईजी ने कई आयो का वेतन रोकने का भी दिया था आदेश फिलहाल NEWSPR इस वायरल ऑडियो का पुष्टि नहीं करता है

Share This Article