NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम को आज उस वक़्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब 1 ट्रक तथा 1 कार पर लदा देसी -विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को न सिर्फ जब्त कर लिया बल्कि 4 तस्करों को भी उन्होंने धर दबोचा। गुप्त सुचना के आधार पर अम्बा थाना क्षेत्र के एरका चेकपोस्ट के पास की गयी कार्रवाई में टीम को यह कामयाबी मिली है। उत्पाद निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये हैं जिसे पंचायत चुनाव के दौरान खपाये जाने की तैयारी धंधेबाज़ों ने कर रखी थी लेकिन इस कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया।