Economy Beat: कोरोना के बीच भारत के लिए एक निराशाजनक खबर सामने निकल कर आ रही है. अगर देखा जाए तो जब से कोरोना ने भारत में दस्तक दिया है तब से ही केवल बुरी खबरें ही ज्यादातर सुनने को मिल रही हैं.
लगअसल, कोरोना काल से ही इकोनॉमी के मसले पर लड़खड़ा रहा भारत अब बेहतर जीवन से जुड़े मामलो में भी पिछड़ रहा है. हम बात कर रहे हैं, सस्टेनेबल डेवलपमेंट रैंकिंग (Sustainable Develpment Ranking) की.
क्या आप जानते है सस्टेनेबल डेवलपमेंट रैंकिंग में भारत दो पायदान पिछड़ गया है. 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स यानी (SDG) की ताजा रैंक में भारत 2 स्थान खिसककर 117वें नंबर पर आ गया है. UN के सदस्य देशों ने 2015 में इन 17 SDG को स्वीकार किया था. इन लक्ष्यों को 2030 तक पूरा करने का टारगेट तय किया गया है. भारत की पर्यावरण रिपोर्ट 2021 की स्थिति में ये खुलासा हुआ है कि भारत की रैंक पिहले 115वीं थी जो अब 117वीं हो गई है.
ऐसा मुख्यत: इसलिए हुआ है क्योंकि भुखमरी खत्म करने, खाद्य सुरक्षा हासिल करने, लैंगिक समानता हासिल करने इन्क्लूसिव एंड सस्टेनेबल इंडस्ट्रियलाइजेशन को बढ़ावा देना, इनोवेशन को बढ़ावा देने और लचीले बुनियादी ढांचे का निर्माण जैसी चुनौतियां अभी भी देश के सामने हैं.
देखा जाए तो इन्हीं सब कारणों से भारत की रैंकिंग गिरी है. 2021 में भारत का कुल SDG स्कोर 100 में से 61.9 पॉइंट रहा है. इस मामले में भारत का स्थान चार दक्षिण एशियाई देशों जिनमें भूटान, नेपाल,श्रीलंका और बांग्लादेश से भी नीचे है.
आपको बता दें, रिपोर्ट में भारत का एसडीजी स्कोर 100 में से 61.9 है. अब जहां तक राज्यों की बात करें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड और बिहार 2030 तक सतत लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सबसे कम तैयार हैं और केरल, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ इन लक्ष्यों को पाने की दिशा में सबसे आगे हैं. वहीं, रिपोर्ट में देश के राज्यों की तैयारियों का भी ब्योरा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक SDG के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बिहार और झारखंड की तैयारियां सबसे पीछे हैं. झारखंड 5 SDG में और बिहार 7 SDG में पिछड़ा हुआ है. SDG के लक्ष्यों को तय समय पर पूरा करने को लेकर केरल, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ सही दिशा में काम कर रहे हैं.
आपको बताते हैं इन 17 SDG पर काम कर रहे हैं सभी देश
- SDG1 गरीबी नहीं
- SDG2 भूखमरी खत्म
- SDG3 गुड हेल्थ
- SDG4 क्वॉलिटी एजुकेशन
- SDG5 जेंडर इक्वलिटी
- SDG6 साफ पानी और सफाई
- SDG7 ग्रीन एनर्जी
- SDG8 अच्छा काम और आर्थिक विकास
- SDG9 इंडस्ट्री, इनोवेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
- SDG10 असमानता में कमी
- SDG11 स्थायी शहर और समुदाय
- SDG12 खपत और उत्पादन
- SDG13 क्लाईमेट
- SDG14 जलीय जीवन
- SDG15 जमीन पर जीवन
- SDG16 पीस एंड जस्टिस
- SDG17 लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ग्लोबल भागीदारी को मजबूत करना
रिपोर्ट के मुताबिक, एनवायरनमेंटल परफॉर्मेंस इंडेक्स (EPI) में भारत की 180 देशों में 168वीं रैंक रही है. EPI की गणना कई इंडिकेटर्स के जरिए होती है. इसमें क्लाईमेट हेल्थ, जलवायु, वायु प्रदूषण, स्वच्छता और पीने का पानी, इकोसिस्टम से जुड़ी सेवाएं और बायोडायवर्सिटी शामिल हैं. पर्यावरण हेल्थ कैटेगिरी में भारत की रैंक 172 रही है. यह कैटेगिरी बताती है कि कैसे देश अपनी आबादी को पर्यावरण हेल्थ से जुड़े जोखिमों से बचा रहे हैं.