पटना नगर निगम के करोड़ों के विज्ञापन का क्या है स्रोत – जाने पूर्व उपमहापौर विनय कुमार पप्पु ने क्या कहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना नगर निगम के पूर्व उपमहापौर विनय कुमार पप्पु ने बयान जारी कर कहा कि पटना नगर निगम के महापौर सीता साहु जी के कार्यकाल के 04 वर्ष पूर्ण होने पर जो समाचार पत्रों में पूरे पन्ने का विज्ञापन और राजधानी के सभी चौक चौराहे पर लगाए गए करोड़ों रुपए के होर्डिंग पर जो पैसा खर्च किए गए हैं. उनका स्रोत क्या है? क्या यह खर्च निगम कोष से किया गया है? या फिर महापौर ने स्वयं करोड़ों रुपए खर्च किए हैं?

महापौर महोदया को यह स्प्ष्ट करना चाहिए। जिस विज्ञापन से एक रुपया भी निगम कोष को नही प्राप्त हो रहा है वही शहर के सभी प्रमुख्य चौक चौराहों पर महापौर के बड़े बड़े विज्ञापन लगना यह संदेह पैदा करता है की विज्ञापन माफियाओं को महापौर का संरक्षण प्राप्त है।

पटना की वर्तमान कार्यकाल में पार्षदों का कोई भी कार्य नही हो सका न 50 लाख का सामुदायिक भवन बन सका और न ही समरसेबुल बोरिंग का कार्य हो सका, महापौर के द्वारा सभी वार्ड में स्विमिंग पूल, पुस्तकालय, वेंडिंग जोन, नागरिक सुविधा केंद्र सब का सब कोरी घोषणा हो कर रह गया। ये तो हम पार्षद गण \मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं जो कच्ची नाली, गली, हर घर नल जल योजना के कारण पार्षद अपनी इज्जत बचा सके, वर्ना महापौर पटना ने किसी भी पार्षद को जनता के सामने जाने लायक भी नही छोरा है

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article