NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरूवार को दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस में अपनी बचपन की दोस्त से शादी कर ली। इस शादी में गिने-चुने ही मेहमान और रिश्तेदार बुलाए गए थे। वहीं शादी संपन्न होने के बाद अब कुछ रिश्तेदारों की नाराजगी भी सामने आने लगी है। दूसरे धर्म में तेजस्वी की शादी को लेकर उनके मामा साधु यादव नाराज हैं। शादी से नाराज साधू यादव ने तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष को अपशब्द तक कह डाला। साथ ही उन्होंने लालू परिवार और लालू प्रसाद की बेटियों के चरित्र पर भी सवाल उठाया।
तेजस्वी यादव की शादी का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग समर्थन में भी हैं। तेजस्वी यादव ने दूसरे धर्म की लड़की के साथ शादी की है। इसके बाद सूबे की राजनीति में भूचाल आ गया है। कोई समर्थन में तो कोई विरोध में बयानबाजी कर रहे हैं। विरोध में बयान देनेवालों को राजद नेता शक्ति यादव ने करारा जवाब दिया है। खास कर उन्होंने साधू यादव के बयान पर टिप्पणी की और कहा कि मामा साधू यादव को मामा के नाते इमली घोटाने का मौका नहीं मिला तो उनका दम घूट रहा है।
इधर तेजस्वी यादव की शादी से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह। पटना में कार्यकर्ताओं ने बधाई के पोस्टर लगाये। साथ ही दूसरे धर्म की लड़की से विवाह करने के फैसले को भी सही बताया। पोस्टर में कहा गया है कि तेजस्वी के दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने पर समाज को अच्छा मैसेज गया है। उन्होंने लोहिया के विचारों पर चलने का काम किया है। जाति और धर्म के बंधन को तोड़ते हुए प्रेम विवाह कर लोहिया जी के बेटी और रोटी के बीच संबंध बनाने के सपने को साकार किया है। ये पोस्टर आरजेडी ऑफिस के बाहर लगाया गया है। राजद कार्यकर्ताओं को तेजस्वी यादव के और उनकी पत्नी का बिहार आने का इंतजार है।