औरंगाबादः औरंगाबाद के दाउदनगर महादलित टोला के लोग आज नरकीय जिन्दगी जीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे टोला में पासवान चौक से लेकर मौलानगर तक आज सड़क नाले में तब्दील हो गया। जल जमाव के कारण जब भी यहां से गाड़िया गुजरती हैं तो सारा पानी घर में चला जाता है, जबकि महादलित टोला नगरपालिका क्षेत्र के 1 और 22 दो वार्ड हैं। इन दोनों वार्ड के ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 18 महीने से नगरपालिका पदाधिकारियों के पास कई बार आवेदन दिया गया लेकिन आज तक इस पर सुनवाई नहीं हुई।
लोगों ने कहा कि कई बार अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया लेकिन आज तक कोई कर्रवाई नहीं हो सकी। लोगों ने कहा कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनूपम सिंह 15 अगस्त को महादलित टोला में झंडोंतोलन करने भी नही आ सकी क्योंकि उन्हें आने योग्य रास्ता नहीं था और हमें इसी में जीने के लिये छोड़ दिया गया है।
वहीं जब मामले को लेकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता से बात की गई तो तो उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा हर योजना पर खर्च करने को लेकर पैसे भेजे जा रहे हैं, लेकिन यहां बैठे भ्रष्ठ अधिकारी उसे क्रियान्वित नहीं कर रहे हैं।