Patna Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की थी. इसके तहत 9.5 करोड़ किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.
मालूम हो कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई सबसे अहम योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के जरिए सीधे किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. इसके तहत किसानों के बैंक खातों में सरकार द्वारा हर साल हर तीन माह बाद 2000-2000 रुपये भेजे जाते हैं. यानी साल भर में कुल 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.
इस योजना की आठवीं किस्त बीते शुक्रवार को, जो कि अप्रैल-जुलाई में भेजी जाती है, किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर कर दी गई. पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों को पीएम मोदी ने 14 मई को पैसे भेज दिए. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त भेजी गई. यह पैसा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर या डीबीटी के जरिए भेजा गया.
वैसे तो, सरकार की तरफ से 9.5 करोड़ किसानों को 20,667 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है. मगर ऐसा हो सकता है कि आपको ये किस्त न मिली हो. यदि आपको अपने बैंक अकाउंट में पैसे मिलने का एसएमएस नहीं मिला तो फिक्र करने की बात नहीं है. आप इससे जुड़ी ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं और हां, अगर स्टेटस चेक करने पर भी कोई सटीक जानकारी नहीं मिलती है तो आप हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना से जुड़े कई जरूरी नंबर
पीएम किसान योजना से जुड़े कई जरूरी नंबर दिए गए हैं. आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर –18001155266, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर– 155261, पीएम किसान लैंडलाइन नंबर – 011-23381092, 23382401, पीएम किसान नई हेल्पलाइन – 011-24300606, पीएम किसान की एक अन्य हेल्पलाइन – 0120-6025109 पर कॉल कर सकते हैं.साथ ही आप ई-मेल आईडी [email protected] पर मेल भी भेज सकते हैं.
पहले चेक करें किस्त का स्टेटस
1. सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
2. दाईं तरफ ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा.
3. यहां ‘Beneficiary Status’ बेनिफीशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा.
4. नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए.
5. आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसकी डिटेल भरिए. इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
6. यहां क्लिक करने के बाद लाभार्थी किसान की सभी किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा. यानी कौन-सी किस्त कब 7. 7. आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई.
जानें- कैसे चेक करें पीएम किसान निधि की किस्त
1. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
2. अब होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर सेक्शन’ देखें
3. ‘बेनेफिशयरी ऑप्शन’ चुनें.यहां लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है.सूची में किसान का नाम और उसके बैंक खाते में भेजी गई राशि होगी.
4. अब या तो अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर ‘गेट डेटा’ पर क्लिक करें
जानिए- कैसे चेक करें स्टेटस
1. इसके लिए भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
2. अब मेनू बार में ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें
3. आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखाई देंगे (ए) आधार संख्या, (बी) खाता संख्या, और (सी) मोबाइल नंबर.आप किसी भी विकल्प का उपयोग करके पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
4. इसके बाद ‘गेट डेटा’ विकल्प पर क्लिक करें.आपकी स्क्रीन पर पीएम-किसान स्टेटस दिखने लगेगा और आपको सभी ट्रांजेक्शन की एक लिस्ट मिल जाएगी
जानिए- कैसे करें पीएम किसान निधि स्कीम के लिए आवेदन
1. आपको स्थानीय राजस्व अधिकारी (पटवारी) या एक नोडल ऑफिसर (राज्य सरकार द्वारा नियुक्त) से संपर्क करना होगा.
2. आप इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) पर भी जा सकते हैं.
3. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को भी फीस के भुगतान पर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है.
कहीं ये गलतियां तो नहीं की हैं
पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों में से कई किसान ऐसे हैं, जो हर लिहाज से पात्र हैं लेकिन फिर भी उनके खाते में किस्त नहीं पहुंची है. इसकी वजह कुछ चूक हो सकती हैं, जो जानबूझकर नहीं की गईं लेकिन फायदा पाने में आड़े आ रही हैं. पीएम किसान योजना के लाभार्थी तक पैसा न पहुंचने की एक वजह यह हो सकती है कि आधार नंबर की गलत जानकारी फीड हो गई हो या फिर उन्होंने आधार की जानकारी दी ही न हो. कुछ अन्य वजहों में आधार कार्ड पर नाम या पता गलत होना, आधार और बैंक में नाम में अंतर होना, बैंक अकाउंट की गलत जानकारी या आधार ऑथेंटिकेशन का फेल होना आदि शामिल हैं. इसके अलावा गांव के नाम में गलती भी एक वजह हो सकती है. इसलिए किस्त पाने के लिए सभी डिटेल्स को तुरंत चेक करें और अगर कोई गलती है तो उसे ठीक कराएं.
कैसे सुधारें गलती
किसान रिकॉर्ड में सुधार या तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर करा सकते हैं. या फिर पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. वेबसाइट पर इसके बाद ‘फार्मर्स’ कॉर्नर में ‘बेनेफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा. यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं. आधार दर्ज नहीं है तो उसे दर्ज करें, गलत है तो सही आधार नंबर डालें. इसी तरह अगर कोई अन्य डिटेल गलत है तो उसमें सुधार करें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें. अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं. अगर खाता संख्या गलत है तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा.