नालंदा में सोने के दौरान विषैले सांप ने भाई-बहन को डसा, ओझा-गुनी के चक्कर में परिजन नहीं ले गये अस्पताल, दोनों की चली गई जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खुदागंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव के जगदीशपुर टोला में बीती रात मंगलवार को विषैले सांप काटने से सगे भाई व बहन की मौत हो गई। बताया जाता है कि सर्वेश जमादार के घर के सभी लोग देर रात खाना खाकर सो गए। भाई-बहन एक ही जगह पर सोए हुए थे। सात वर्षीय पुत्र सौरव कुमार व पांच वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी गहरे नीद में सोए हुए थे। इसी बीच दोनों बच्चों के पांव में विषैले सांप ने डस लिया। और देखते ही देखते दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों के मुंह से झाग निकलने लगा।

घटना की सूचना फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि सौरव व सोनम के परिजन झांड़-फूंक और ओझा-गुनी के चक्कर में पड़े रहे और इस बीच इलाज के अभाव में बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। आधुनिक युग में भी लोगों का विश्वास झाड़-फूक पर इस कदर है कि वे सर्पदंश के बावजूद अपनी जान की परवाह किये बगैर ओझा गुणी के चक्कर में पड़कर अपनी जिंदगी गंवा बैठते हैं। जहां अस्पतालों में तमाम संसाधन उपलब्ध होते हैं, सर्पदंश के बाद आज भी लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं। नतीजा होता है कि जब तक मरीजों को अस्पताल लाया जाता है तब तक देर हो चुकी होती है।

Share This Article