सुशांत सिंह राजपूत मामले में कौन करेगा जांच? इस पर बुधवार को आ सकता है सुप्रीम फैसला

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट बुधवार सुबह 11 बजे फैसला सुना सकता है। सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा की सुशांत की मौत की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस। आपको बता दें कि बिहार सरकार पहले ही पटना में दर्ज FIR की जांच सीबीआई को सौंप चुकी है। जबकि, महाराष्ट्र सरकार सीबीआई को जांच सौंपे जाने का विरोध कर रही है। महाराष्ट्र सरकार की दलील है कि मुंबई पुलिस ही मामले की जांच करे, जो इस मामले में 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है और यह पूरा मामला मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र का है क्योंकि घटना मुंबई में हुई है। पीड़ित व आरोपी और गवाह सभी मुंबई के हैं।

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित फ्लैट पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बड़ी संख्या में उनके फैन्स समेत कई दलों के नेताओं ने सुशांत की हत्या किए जाने का संदेह जताया था, जिसके बाद मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठने लगी थी। बाद में बिहार सरकार की सिफारिश की वजह से केंद्र सरकार ने पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया। एक्टर के पिता केके सिंह ने पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें, रिया पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने, करोड़ों रुपये को ट्रांसफर किए जाने संबंधी कई सनसनीखेज आरोप लगाए गए थे। इसी के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पूरे मामले की जांच पटना से ट्रांसफर करके मुंबई में करवाने की मांग की थी।

इस मामले में बिहार सरकार, सुशांत सिंह राजपूत के पिता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं जबकि महाराष्ट्र सरकार इसका विरोध कर रही है। सुशांत राजपूत के पिता का कहना है कि उसे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है। वहीं रिया चक्रवर्ती का कहना है कि पटना में एफआईआर का कोई आधार नहीं था। पटना की कोर्ट को मामले में सुनवाई के अधिकार नहीं है। बिहार की सिफारिश पर जांच सीबीआई को सौंपना गलत है। पटना में दर्ज एफआईआर में जो आशंकाएं जताई गई हैं, उनसे कोई संज्ञेय अपराध की बात भी सामने नहीं आती।

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव इसी साल 14 जून को उनके आवास में मिला था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की। हालांकि करीब एक महीने बाद अभिनेता के पिता केके सिंह ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए और उन्होंने पटना में एफआईआर दर्ज कराई। इस एफआईआर में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों को नामजद किया गया है। उन्होंने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।

Share This Article