NEWSPR डेस्क। पटना बिहार सीएम नीतीश की पहली सभा गोपालगंज के भोरे विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई. जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम जो कहते हैं वही करते है मैं हवाबाजी नहीं करता. हम लगातार हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
वही चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार पुलिस में महिलायें नहीं दिखती थीं अब अच्छी संख्या में दिखती हैं. यह सब 35 फीसदी आरक्षण देने से संभव हो सका है. पंद्रह साल पति-पत्नी राज में क्या काम हुए?
नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर अटैक करते हुए कहा कि कुछ लोग भ्रमित करके वोट लेते रहे लेकिन बिहार के लिए क्या काम किये, सिर्फ परिवार के लिए किये, हमलोगों के लिए सेवा ही धर्म है।
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों को ज्ञान है नहीं और कुछ भी बोलते रहते हैं. तेजस्वी यादव कह रहे है कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे, तो पैसा कहां से आयेगा?
सिर्फ 10 लाख को ही क्यों सबको नौकरी दो. सीएम नीतीश ने अब तक का सबसे बड़ा अटैक करते हुए कहा कि नौकरी दोगे तो पैसा जेल से दोगे, जिस पैसा के लिए अँदर गए हो उसी पैसा से वेतन दोगे.