पटना डेस्क
पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि जिस कांग्रेसी हुकूमत के खलाफ लड़कर लालू प्रसाद राजनीति के ऊंचे पायदान पर पहुंचे आज उसी को गोद में जा बैठे हैं। उन्हें तो एनडीए की सरकार पर तो कुछ ही बोलने का हक नहीं है।
पटेल ने गुरूवार को कहा कि उनके छोटे साहेबजादे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पेट्रोल डीजल पर आंदोलन करने बजाय आपातकाल के इतिहास अध्ययन करना चाहिए, उसके काले कानून को याद करना चाहिए। 74 के जेपी आंदोलनकारियों और आपात काल में महीनों जेल में बंद लोगों का लहू आज भी कांग्रेस के कारनामे को याद कर खौलने लगता है। आश्चर्य है कि तेजस्वी जी का खून क्यों नहीं ख़ौलता।
पटेल ने कहा कि आज ही के दिन मध्यरात्रि में कांग्रेस की सरकार ने आपातकाल के माध्यम से काला अध्याय देश में शुरू किया था, जिसके द्वारा लालू सहित तमाम विपक्षी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया था, लोकतंत्र पर कुठाराघात किया गया था। निरंकुश शासन सत्ता के खिलाफ बोलने का अधिकार किसी नहीं था, आज उसी कांग्रेस के ऊपर तेजस्वी यादव को बोलना चाहिए था, आंदोलन करना चाहिए था लेकिन उस कांग्रेस की गोद में तेजस्वी यादव बैठकर सत्ता का सपना देख रहे हैं। मुझे लगता है बिहार की जनता उनके सपने को कभी साकार नहीं होने देगी और उनका सपना मुंगेरी लाल का हसीन सपना बन कर रह जायेगा।