BJP नेता की हत्या के लिए पत्नी ने दी सुपारी, 2 शूटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बीजेपी नेता की हत्या के लिए उसकी ही पत्नी ने सुपारी दे दी, लेकिन राहत की बात रही की पुलिस ने दोनों शूटरों को घटना का अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया. यह घटना यूपी के बलिया की है.

बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर अनूप सिंह ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी विभा सिंह उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसकी हत्या कराना चाहती है. इसको लेकर उसने दो शूटरों को पैसा भी दे दिया है.

पुलिस ने विकास लोहार और छोटे सिंह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. दोनों पहले ही कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. दोनों को ही बीजेपी नेता की पत्नी ने सुपारी दी थी. पति-पत्नी के बीच विवाद भी चल रहा है. दोनों का केस बलिया फैमिली कोर्ट में चल रहा है. बीजेपी नेता ने पुलिस को बताया है कि सुपारी देने का ऑडियो उसके पास है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

Share This Article