NEWSPRडेस्क। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में एक सब्जी विक्रेता जितेंद्र कुमार के हत्याकांड में पुलिस ने उसकी पत्नी प्रभा देवी को गुरुवार को जेल भेज दिया है। पुलिस सब्जी विक्रेता की हत्या की रात से उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही थी। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि प्रभा ने ही अपने पति की हत्या कराई है। उसने अपने प्रेमी अमित कुमार उर्फ बिट्टू के साथ मिलकर पटना से अपराधियों को औरंगाबाद बुलाया और जैसे ही पति घर से सब्जी बेचने निकला उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद जीतू मेहता की पत्नी प्रभा अपना नाम सोनम बता रही थी।
वह हत्या को दूसरे तरफ मोड़ना चाहती थी, परंतु इसी बीच हत्या कर भाग रहे अपराधी अरवल में गिरफ्तार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों ने इस हत्याकांड में शामिल लोगों का न सिर्फ नाम बताया बल्कि यह जानकारी भी दिया कि जीतू मेहता की हत्या में उसकी पत्नी का हाथ है। पत्नी ने ही अपने प्रेमी अमित के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की साजिश रची थी। अमित की गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है। इस कांड का एकमात्र आरोपि अमित सिर्फ पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
औरंगाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या, पटना से बुलाये गये थे अपराधी
