पति पत्नी और धोखाधारी: पति को लूट कर फरार हुई पत्नी, पूरी जमा पूंजी बटोर अपने प्रेमी संग फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के बिहटा में एक पत्नी ने अपने पति की सारी जमा पूंजी बटोर कर प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने बिहटा थाने में पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही। बता दें कि कौड़िया के रहने वाले ब्रज किशोर सिंह के साथ यह घटना हुई है। पत्नी प्रभावती देवी ने पति के द्वारा जमा किए गए 39 लाख रुपए अपने प्रेमी के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए और रफूचक्कर हो गई।

ब्रज किशोर सिंह की शादी 14 साल पहले भोजपुर की प्रभावती देवी के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। गांव में खेती-बारी से बाल बच्चों की पढ़ाई अच्छी नहीं होने के कारण ब्रजकिशोर सिंह काम धंधे की तलाश में गुजरात चले गए। जिसके बाद पत्नी प्रभादेवी अपने दो बच्चों के साथ बिहटा में एक किराए के मकान में रह रहने लगी।

वहीं इसी बीच कुछ दिन पहले अच्छी जिंदगी का ख्वाब लिए ब्रजकिशोर सिंह ने अपने गांव के खेत को बेचकर 39 लाख रुपए अपनी पत्नी के अकाउंट में डाल दिया और अपने नए मकान की तलाश में 2 दिन पहले गुजरात से बिहटा गांव पहुंचे। जब वह पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मकान में बाहर से ताला बंद है और उनकी पत्नी भी घर पर नहीं है। मकान मालिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी प्रभावती देवी अपने एक बच्चे को लेकर सोमवार की सुबह फरार हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी जब प्रभादेवी और उनके बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला तब उन्होंने इस बात की सूचना बिहटा थाने को दी।

बिहटा थाना के अनुसंधानकर्ता राजेश्वर पंडित का कहना है कि प्रभावती देवी का किसी दूसरे मर्द से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति की अनुपस्थिति में उससे संबंध बनाए रखती थे। उन्होंने यह भी बताया कि आन बिन के क्रम में यह बातें सामने आई है कि प्रभावती देवी ने 26 लाख रुपए डेहरी निवासी एक व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर की है, जबकि 13 लाख रुपए चेक द्वारा निकालने के सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। राजेश्वर पंडित ने बताया कि प्रभावती देवी ने अपने अकाउंट में महज 11 रुपए छोड़कर सभी पैसे की निकासी की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले ने पति ब्रजकिशोर सिंह ने अपनी ही पत्नी प्रभावती देवी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

Share This Article