“वन्यप्राणी सप्ताह 2025” कार्यक्रम हुआ समापन

Jyoti Sinha

भागलपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी आशुतोष राज के मार्गदर्शन में अरण्य बिहार सुंदरवन भागलपुर में “वन्यप्राणी सप्ताह 2025” कार्यक्रम का समापन विधिवत किया गया।आज के मुख्य कार्यक्रम में तिलकामांझी विश्व विद्यालय, भागलपुर एवं मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर के छात्र – छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता एवं वन्यजीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें क्विज प्रतियोगिता में तिलकामांझी विश्व विद्यालय, जंतु विज्ञान विभाग भागलपुर के छात्र जय कुमार जय एवं दिव्यांशु कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर के छात्र आदित्य कुमार एवं आयन रॉय द्वितीय स्थान प्राप्त किए।

वहीं वन्यजीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता में तिलकामांझी विश्व विद्यालय, जंतु विज्ञान विभाग भागलपुर के छात्र जय कुमार जय को प्रथम स्थान एवं तिलकामांझी विश्व विद्यालय, जंतु विज्ञान विभाग भागलपुर के छात्र दिव्यांशु कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता को वन प्रमंडल भागलपुर की ओर से प्रमाण पत्र एवं मूवमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी भागलपुर आशुतोष राज के द्वारा बताया गया कि भागलपुर वन प्रमंडल जैव विविधता के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। जिससे विक्रमशिला गांगेय डॉल्फिन आश्रयणी क्षेत्र में डॉल्फ़िन संरक्षण का कार्य डॉल्फ़िन मित्र के द्वारा लगातार कराया जा रहा है जिसकी निगरानी भी की जा रही है।

जिससे डॉल्फ़िन की संख्याओं में वृद्धि हो रही है। साथ ही गरुड़ प्रजनन क्षेत्र कदवा दियारा में भी विलुप्तप्राय पक्षी गरुड़ संरक्षण का कार्य लगातार किया जा रहा है एवं स्थानीय समुदायों जिनको वन प्रमंडल भागलपुर के द्वारा समय-समय पर गरुड़ संरक्षण के कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है के सहयोग से संरक्षण का कार्य किया जा रहा है जिससे विलुप्तप्राय पक्षी गरुड़ के संख्याओं में लगातार वृद्धि हो रही है। जैव विविधता को बनाये रखने के लिए आमजनों एवं वन्यजीव प्रेमी की भागीदारी होना आवश्यक है। वन्यजीव प्रेमी एवं आमजनों को जागरूक करने के लिए वन प्रमंडल भागलपुर के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर किया जाता है।इस मौके पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी नवगछिया श्री उमाशंकर रॉय, वनपाल श्री दिनेश कुमार सिंह, वनरक्षी नीरज कुमार, रुपेश कुमार सिंह,राहुल कुमार, BNHS टीम से वर्तिका पटेल, सुस्मित, अभिलाष एवं अन्य वनकर्मी मौजूद थे।

Share This Article