वोट के लिए सब कुछ करेगा! दीदी प्लीज! एक बार मौका दीजिए… पैरों में गिरकर वोट मांग रहे पटना यूनिवर्सिटी के छात्र प्रत्याशी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना विश्वविद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्र संघ का चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार छात्राओं के पैरों में गिरकर वोट मांग रहा है। इस दौरान वह कुछ लड़कियों के सामने हाथ भी जोड़ रहा है। वायरल वीडियो पटना विमेंस कॉलेज का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक कैंडिडेट लड़कियों के पैरों में गिरकर, हाथ जोड़कर वोट देने की अपील कर रहा है। इस दौरान बाकि छात्र नारे लगाते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टूडेंट यूनियन का प्रत्याशी लड़कियों के पैरों में गिर रहा है। किसी के सामने घुटने तक टेक रहा है, तो कहीं हाथ जोड़कर कह रहा है कि हमको एक बार मौका दीजिए। हम आप लोगों के लिए काम करेंगे। बाकियों की तरह झूठी बातें नहीं करेंगे। यही नहीं, वह कह रहा है कि चामलूसी भी नहीं करूंगा।

दीजी प्लीज एक बार हमको…
इस दौरान वह कहता है कि मैंने बहुत संघर्ष किया है। दीदी प्लीज एक बार हमरो वोट देखर जीता दीजिए। वह बार-बार छात्राओं का पैर पकड़ रहा है। वोट देने के लिए हाथ जोड़ रहा है। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि उसके सहयोगियों ने ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

कौन है पैर पर गिरने वाला प्रत्याशी?
वायरल वीडियो में दिखने वाला प्रत्याशी पप्पू यादव की पार्टी का बताया जा रहा है। दीपांकर प्रकाश नाम बताया जा रहा है। दीपांकर विमेंस कॉलेज की लड़कियों के सामने हाथ-पैर जोड़ते हुए वोट मांग रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि पीयू छात्रसंघ का चुनाव 19 नवंबर को होना है। नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और फाइनल प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी गई है।

Share This Article