News PR Live
आवाज जनता की

पिता को देंगी किडनी… सिंगापुर पहुंचे लालू तो पैर छूकर आशीर्वाद, विदेश में भी बिहार की बेटी नहीं भूली संस्कार

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पटना राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं। बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता का एयरपोर्ट पर खास स्वागत किया। उन्होंने पैर छूकर पिता का अभिवादन किया। यही नहीं आरजेडी सुप्रीमो के सिंगापुर पहुंचने का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बेहद इमोशनल ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘खुशी का हर लम्हा होता है पास… पिता का साया जो होता है साथ। हर मुसीबत से लड़ना हमें है सिखाया, गरीब, वंचित, शोषित समाज को जिन्होंने अधिकार है दिलाया।’

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे लालू यादव
आरजेडी मुखिया लालू यादव इस समय 74 वर्ष के हैं और किडनी समेत कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं। उनके किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह डॉक्टरों ने दी है। जिस वजह से लालू यादव शनिवार को सिंगापुर के लिए रवाना हुए, उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी भी हैं। सिंगापुर एयरपोर्ट में बेटी रोहिणी उन्हें लेने के लिए पहुंचीं। माना जा रहा कि लालू यादव की सर्जरी 5 दिसंबर को हो सकती है। लालू यादव इससे पहले भी एक बार सिंगापुर गए थे, उस समय टेस्ट और डॉक्टरों से चेकअप के बाद वापस लौट आए थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

बेटी रोहिणी ने किया किडनी देने का ऐलान
बेटी रोहिणी ने पिता लालू यादव को अपनी किडनी दान करने का फैसला लिया है। उन्होंने इस संबंध में 11 नवंबर को बैक टू बैक बैक कई ट्वीट किए थे। उन्होंने लिखा था, ‘मेरा तो मानना है कि ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं। पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। आप सब दुआ कीजिए की सब बेहतर तरीके से हो जाए, और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें। शुभकामनाओं के लिए पुनः एक बार आप सबका आभार।

इमोशनल ट्वीट में रखी थी अपनी बात
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी। जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा। धरती पर भगवान मां पिता होते है इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फर्ज है।’ रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा, ‘मां- पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूं। आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है। मैं भावुक हो गई हूं। आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.