नीतीश जी आत्मह*त्या कर लेंगे लेकिन लालू जी से समझौता नहीं करेंगे,गोपाल मंडल का बड़ा बयान

Patna Desk

भागलपुर : जदयू विधायक राज्य मंत्री गोपाल मंडल ने राजद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार आत्महत्या कर लेंगे लेकिन अब लालू जी के साथ नहीं जाएंगे रही लालू जी से मिलने का बात तो हम भी मिलते हैं पहले भी मिलते थे अपना अपना सब पैठ बनाता है कब कौन पलट जाए लेकिन मुख्यमंत्री नहीं पलटेंगे।

बिहार में शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि बड़े लोग थाना को मिलाकर रखता है नहीं फंसता है छोटे लोग बदमाशी करते हैं महुआ शराब बनाता है पकड़ा जाता है। शराबबंदी पर कोई विचार नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक रहेंगे शराब नहीं चल सकता है अगर कोई चलायेगा तो पहली सरकार बना लेगा दूसरी में हार जाएगा। शराबबंदी करके मुख्यमंत्री जी अच्छा किये है बढ़िया माहौल है।

Share This Article