UGC के नए नियम में होंगे बदलाव? बिहार सरकार के मंत्री का आया बड़ा बयान !

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद के आरोपों से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। शकील अहमद ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के इशारों पर उनके आवास पर हमला करने की साजिश रची जा रही है। उनके इस बयान के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है।

जब इस पूरे मामले को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने शकील अहमद का समर्थन किया। मंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि शकील अहमद एक वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के अंदरूनी हालात को लेकर उनकी अपनी समझ और दृष्टिकोण हो सकता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी वरिष्ठ नेता के खिलाफ फरमान जारी करना या पुतला दहन करना न तो उचित है और न ही यह स्वस्थ राजनीतिक परंपरा का हिस्सा है। इससे राजनीतिक संवाद की गरिमा प्रभावित होती है। वहीं मंत्री संजय कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के नए नियमों को लेकर भी बड़ा बयान दिया। बता दें कि यूजीसी ने 13 जनवरी को “Promotion of Equity in Higher Education Institutions Regulations, 2026” नाम से नया नियम लागू किया है।

इस नियम का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में SC, ST और OBC छात्रों के साथ होने वाले जातिगत भेदभाव को रोकना और उसकी निगरानी करना बताया गया है। हालांकि, इस नियम को लेकर सामान्य वर्ग यानी सवर्ण समाज में गहरा असंतोष देखने को मिल रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस नियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

ऐसे में मंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जनता की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई नियम ऐसे रहे हैं, जिन पर विरोध के बाद सरकार ने संशोधन किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यूजीसी के इन नए प्रावधानों पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और अगर जरूरत पड़ी तो इसमें बदलाव का फैसला लिया जाएगा।

Share This Article