NEWSPR डेस्क। दिल्ली एनसीआर में सर्दी दस्तक दे दी है. आज सुबह इस मौसम में पहली बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन सर्द हवाएं चलने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे पहले कल (गुरुवार) न्यूनतन तापमान 11.3 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 260 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है. ‘स्काईमेट वेदर’ के अनुसार अगले दो दिन में दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है.
राजस्थान में सर्दी के धीरे धीरे जोर पकड़ने के बीच कई जगह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, चुरू में 8.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.9 डिग्री, अलवर में 9.6 डिग्री, संगरिया में 9.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 10.1 डिग्री, नागौर में 10.4 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री और पिलानी में 10.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राज्य में दिन एवं रात का तापमान लगातार गिर रहा है.
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दियों के मौसम में उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और भारी हिमपात होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 19 नवंबर को बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों में बर्फबारी और बारिश देखी जा रही है.