150 जवानों की मदद से 30 पुलिस ऑफिसर ने खोज निकाले हत्या में प्रयुक्त चाकू

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 11 अगस्त को पलामू के डालटनगंज में हुए हाई प्रोफाइल दोहरे हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है। एसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जांच कर रही पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पुछताछ की गयी थी जिसके बाद पुलिस टीम ने सिंगरा और बिस्फुटा के बीच के इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जिसके बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। इस अभियान में इंडियन रिजर्व बटालियन के 150 जवान और टाउन थानेदार इंस्पेक्टर अरुण कुमार मेहता समेत कुल 30 पुलिस अधिकारी को लगाया गया था। चाकू को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जा रहा है। एसपी ने चाकू को खोजने वाले पुलिस अधिकारी को 5000 का पुरस्कार और अन्य जवानों को 1000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

11 अगस्त को हुआ था दोहरा हत्याकांड : दरअसल जिस चाकू को जवानों ने खोजा है वह 11 अगस्त को हुई एक दंपत्ति की हत्या में प्रयोग किया गया था।इस चाकू को खोजने के लिए पुलिस एक सप्ताह से खोजने में लगी हुई थी।दोहरी हत्याकांड पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कुंड मोहल्ला इलाके में 11 अगस्त को फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी और उसकी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। 12 अगस्त को घटना के बारे में पुलिस को पता चल पाया था। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शिवम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था। शिवम पांडेय फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी का पड़ोसी था। उसने फौजी के तानों से तंग आकर दंपती की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपी शिवम पांडे ने पुलिस को बताया था कि हत्या में इस्तेमाल चाकू को उसने बीसफूटा और सिंगरा के बीच में फेंका है,जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था जिसमें 30 पुलिस अधिकारी और 150 जवानों को लगाया गया था।

Share This Article