बिहार विधानसभा का चुनाव अब बेहद नजदीक है और चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में भी हलचलें तेज हो गई हैं। महागठबंधन से खुद को अलग करने का ऐलान कर चुकी हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अब एक बड़ा ऐलान करने वाला हैं।
बता दें आपको कि जीतन राम मांझी 30 अगस्त को यह ऐलान कर सकते हैं कि वह किधर जाएंगे, किसके साथ बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने की अगर बात करें तो लगभग पिछले 25 सालों में यहां गठबंधन की सरकार रही है। लिहाजा बिना गठबंधन के सरकार बनाना संभव नहीं लग रहा है। ऐसे में महागठबंधन से खुद को अलग करने का ऐलान कर चुके जीतन राम मांझी के पास गठबंधन में सिर्फ एनडीए ही एकमात्र विकल्प नजर आ रहा है।
अब कयास लगाया जा रहा है कि 30 अगस्त को जब जीतन राम मांझी ये ऐलान करेंगे कि वो कहां जाएंगे तो नाम एनडीए का होगा। या फिर उनकी पार्टी जदयू में खुद को विलय कर सकती है।
इस दौरान जब NEWS PR ने अपने लाइव शो के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि 30 अगस्त से पहले ही पार्टी कहां जाएगी, कैसे चुनाव लड़ेगी, किसके साथ चुनाव लड़ेगी, इन तमाम बातों पर फैसला कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को इसका ऐलान हो सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि वह जिसके भी साथ जाएंगे उसको मजबूत करेंगे।