मुंगेर में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी, तीन विधानसभा सीटों पर 39 उम्मीदवार मैदान में — प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की तेज

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। मुंगेर के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निपिनकर ने समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन तारापुर विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं निर्दलीय उम्मीदवार सकलदेव बिंद और समिति कुमार ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। इसके बाद अब तारापुर से 13, मुंगेर से 11 और जमालपुर से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। यानी तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 39 उम्मीदवार अब इस चुनावी जंग में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हुई थी और 17 अक्टूबर को इसके लिए अंतिम दिन था। 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जबकि 20 अक्टूबर को नाम वापसी का अंतिम दिन निर्धारित था। नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची संबंधित निर्वाचन अधिकारियों (ROs) द्वारा ईवीएम पर प्रिंटिंग के लिए भेजी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। हर टीम को 12-12 बूथों की जिम्मेदारी दी गई है ताकि चुनाव प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखी जा सके।

सुरक्षा के मोर्चे पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले को 20 कंपनियां सीआरपीएफ की दी गई हैं, जो ग्रामीण और शहरी इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर माहौल को सुरक्षित बनाएंगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और किसी भी तरह की गड़बड़ी या उल्लंघन पर प्रशासन तत्परता से कार्रवाई करेगा।

मुंगेर जिला प्रशासन की इन तैयारियों के साथ अब चुनावी माहौल पूरी तरह तैयार है। नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राजनीतिक गतिविधियां और जनसभाएं तेज़ होने लगी हैं। मुंगेर, तारापुर और जमालपुर की सीटों पर मुकाबला इस बार बहुकोणीय होने की उम्मीद है।

Share This Article