अजय कुमार, बाढ़
बाढ़: सरकारी नोटिफिकेशन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए बाढ़ प्रशासन ने कमर कस ली है।
मास्क इस्तेमाल नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए सोमवार को बाढ़ प्रशासन ने इसकी शुरुआत अनुमंडल मुख्यालय से ही कर दी, जहां एक फोटो स्टेट दुकान में बगैर मास्क लगाए जमे भीड़ को देखते हुए दुकान पर पहली कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत फोटोस्टेट दुकान को सील किया गया।
इस बाबत बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि चाहे आम पब्लिक हो या दुकानदार बगैर मास्क लगाए जो भी पकड़े जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानों को सील किया जाएगा। दुकान से संबंधित अन्य कागजातों की जांच की जाएगी। यदि कागजात गलत पाया गया तो उस पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों की जिम्मेवारी बनती है कि वे खुद भी मास्क का इस्तेमाल करें और जो ग्राहक उनके आता है, उन्हें भी मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दें। यदि बगैर मास्क लगाए कोई ग्राहक किसी दुकान में पकड़े जाते हैं, तो सारी जवाबदेही उस दुकानदार पर होगी और उनका दुकान भी सील किया जाएगा।