बिना सैंपल लिये ही बिहार के इस अस्पताल ने व्यक्ति को भेजी कोरोना की जांच रिपोर्ट, जाने पूरा मामला

PR Desk
By PR Desk

देश में कोरोना का कहर जारी है। वहीं बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन अब बिहार में कोरोना मरीज की जांच के लिए सैंपल लिए बिना ही रिपोर्ट दी जा रहा है। ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है। जहां बिना सैंपल लिये ही कटिहार के सदर अस्पताल ने व्यक्ति को कोरोना की जांच रिपोर्ट भेजी है।

खबर है कि जिले के हिर्दयगंज के रहने वाले रमेश कुमार की जब तबियत  खरहाब हुई तो वो कोरोना जांच कराने के लिए कटिहार सदर अस्पताल पहुंचे। वहां रमेश का रजिस्ट्रेशन हुआ। लेकिन भीड़ और टाइम बीत जाने के कारण सैंपल नहीं लिया जा सका। तो वो अपने घर लौट आएं। लेकिन सदर अस्पताल से इनके मोबइल पर कोरोना जांच की रिपोर्ट आई। इस रिपोर्ट में उन्हें नेगेटिव बताया गया।

सदर अस्पताल जो जिले का एक मात्र अस्पताल कोरोना जांच और इलाज के लिए है। वहां के हालत ऐसे हैं तो लोगों में डर का माहौल क्यों नहीं होगा। अलेकिन इस बीच सवाल तो ये उठता है कि इस बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन है। और क्या इस लापरवाही के लिए कार्रवाई भी की जाएगी।

कटिहार से रितेश की रिपोर्ट

Share This Article