NEWSPR डेस्क। पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत निवासी सोनेलाल शाह को एक महिला और एक पुरुष ने मिलकर नकली दवा दे दी। नकली दवा खाने से सोनेलाल शाह की परेशानी बढ़ गई और वह बीमार होने लगे। जिसके बाद परिजनों ने समस्तीपुर ले जाकर जैसे तैसे उनकी जान बचाई।
सोनेलाल शाह के पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि महिला के साथ एक पुरुष मिलकर नकली दवा बेचने का काम करती है। नकली दवा का शिकार चैता पंचायत के सोनेलाल शाह को महिला और पुरुष ने पांच हजार रुपए में सभी बीमारी ठीक करने की गांरटी भी ली थी।
जब सोनेलाल शाह ने नकली दवा का प्रयोग किया, तो तेजी से बीमारी बढ़ गई, परिजनों ने आनन-फानन में समस्तीपुर ले जाकर उनकी जान बचाई। नकली दवा बेचने वाली महिला चकिया शीतलपुर की संगीता कुमारी है। वहीं श्लोक कुमार परसौनी खेम चकिया के निवासी है। श्लोक कुमार ने बताया कि कंपनी का दवा बेचने का कोई पेपर नहीं मिला है, उसके बावजूद भी गांव में घर- घर जाकर प्लान बताते हैं और कंपनी के दवा के साथ-साथ अपना क्लीनिक का दवा भी भेजते हैं। दवा कहां से बनाते हैं उन्होंने यह जानकारी नहीं दी। अश्लोक कुमार का क्लीनिक पिपरा और जीवधारा में भी चलता है। वहीं पीड़ित परिवार ने नकली दवा को छीनकर जमीन पर फेंक दिया।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट