NEWSPR डेस्क। दानापुर में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मछुआ टोली की है। बताया जा रहा है कि महिला रविवार को सुबह में पूजा की और उसके बाद कमरे में जाकर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।
जब परिजनों ने कमरे के दरवाजे खुलने के लिए आवाज दिया, तो उधर से कोई उत्तर नहीं मिला. इसके बाद परिजनों को चिंता हुई और वो दरवाजा तोड़कर अंदर गये. अंदर का नजारा देख कर सबके होश उड़ गये. कमरे में रूपम अपने दुपट्टा से झूल रही थी। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मृतक के माँ पिता को घटना की सूचना दी गई।
मृतका मानसिक रूप से बीमार थी और उसका ईलाज चल रहा था. प्रभारी थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतका के माँ पिता के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।