पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह दुखद घटना सालिमपुर अहरा की गली नंबर-3 में घटी, जहां रोजी खातून नामक महिला किराए के मकान में रहती थीं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजी खातून ने घरेलू विवादों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
उनकी शादी एक साल पहले मोहम्मद एजाज नामक युवक से हुई थी। बताया जा रहा है कि उनका पति तीन दिन पहले अपने गांव भागलपुर गया हुआ था।घटना की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) मौके पर पहुंच गई है और मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है।