NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में नहर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। घटना पताही प्रखंड क्षेत्र के बेलाही राम की है। चम्पापुर गांव के रहनेवाले मिठू बैठा की पत्नी रुबी देवी शुक्रवार संध्या बेलाही राम गांव से सटे नाले में अपने बच्चों का कपड़ा धोने गई थी, पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में जाने से उसकी मृत्यु हो गई। घरवाले रात भर रूबी देवी को तलाश किया पर कुछ भी पता नहीं चला। शनिवार सुबह गांव की महिलाएं जब शौच करने निकली तब रूबी का मृत शरीर नाले के पानी में तैरता हुआ नजर आया। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद को दी। थाना अध्यक्ष सूचना पाकर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया।